Local Train

    Loading

    मुंबई: 9 सितम्बर को गणपति विसर्जन (Ganpati Immersion) के दौरान यात्रियों की सम्भावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए शाम 5 बजे से 8.30 बजे के बीच अप दिशा की सभी फास्ट ट्रेनों (All Fast Trains) को मुंबई सेंट्रल और चर्चगेट (Churchgate) के बीच चर्नी रोड सहित सभी स्टेशनों पर ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। 

    यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने 9/10 सितम्बर की मध्यरात्रि को चर्चगेट और विरार स्टेशनों के बीच 8 गणपति विशेष लोकल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। विशेष लोकल ट्रेन विरार से 12.15 बजे प्रस्थान कर 1.52 बजे चर्चगेट पहुंचेगी। विरार से 12.45 बजे प्रस्थान कर 2.22 बजे चर्चगेट पहुंचेगी। तीसरी लोकल ट्रेन विरार से 1.40 बजे प्रस्थान कर 3.15 बजे चर्चगेट पहुंचेगी। विरार से 3 बजे प्रस्थान कर 4.40 बजे चर्चगेट पहुंचेगी।

     सभी स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेनें

    डाउन दिशा में पहली विशेष लोकल ट्रेन चर्चगेट से 1.15 बजे प्रस्थान कर 2.50 बजे विरार पहुंचेगी, 1.55 बजे प्रस्थान कर 3.32 बजे विरार पहुंचेगी, तीसरी विशेष लोकल ट्रेन चर्चगेट से 2.25 बजे प्रस्थान कर 4.02 बजे विरार पहुंचेगी। चौथी विशेष चर्चगेट से 3.20 बजे प्रस्थान कर 4.58 बजे विरार पहुंचेगी। विशेष ट्रेनें चर्चगेट और विरार के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेंगी।