मुंबई

Published: Mar 11, 2022 09:52 PM IST

Holi Special Train 2022अहमदाबाद और दानापुर के बीच पश्चिम रेलवे की चलेगी होली स्‍पेशल ट्रेनें, जानें कब से शुरु होगी बुकिंग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई: होली त्‍योहार (Holi festival) के मद्देनज़र पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा अहमदाबाद (Ahmedabad) और दानापुर (Danapur) और मडगांव (Madgaon) और गोरखपुर (Gorakhpur) के बीच वसई रोड़ (Vasai Road) होते हुए होली स्‍पेशल ट्रेनें (Holi Special Trains) चलाने का निर्णय लिया गया है। 09417 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल 14 मार्च को अहमदाबाद से 9.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 9.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। 09418 दानापुर-अहमदाबाद 15 मार्च को दानापुर से रात 11.45 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

 ट्रेन संख्‍या 22138/37 अहमदाबाद-नागपुर प्रेरणा एक्सप्रेस अब 11 अप्रैल से अहमदाबाद से साप्ताह में तीन दिन गुरुवार, रविवार और सोमवार को चलेगी और 10 अप्रैल से  नागपुर से सप्‍ताह में तीन दिन बुधवार, शनिवार और रविवार को मौजूदा समय और ठहराव के साथ चलेगी।

ट्रेन संख्या 09417 और 22138 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग 13 मार्च से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।