मुंबई

Published: Apr 23, 2021 07:47 PM IST

Oxygen शक्कर कारखानों को आक्सीजन बनाने के निर्देश, ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए शरद पवार की पहल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना मरीजों (Corona Patients) की बढ़ती संख्या की वजह से ऑक्सीजन (Oxygen) की भारी कमी महसूस की जा रही है। ऐसे में एनसीपी अध्यक्ष और वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट के चेयरमैन शरद पवार (Sharad Pawar) ने राज्य में चीनी मिलों को ऑक्सीजन का उत्पादन  कर इसकी आपूर्ति करने का निर्देश दिया है। उन्होंने  इस बारे में राज्य के 190 सहकारी और निजी कारखानों को पत्र (Letter) भेजे हैं। इसके अलावा यह अपील की गई है कि जिन कारखानों को बंद किया गया है, वे ऑक्सीजन किट खरीद लें और उन्हें अस्पतालों में आपूर्ति करें। 

पवार ने पत्र में  लिखा है कि हम सभी जानते हैं कि राज्य में कोरोना  की दूसरी लहर ने एक गंभीर स्थिति पैदा कर दी है। इस वजह से कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है। 

फिर लोगों की सहायता करने का अवसर

पवार ने कहा है कि इससे पहले सभी चीनी मिलों ने हर आपातकालीन स्थिति में पर्याप्त सहायता और सहयोग प्रदान किया है। एक बार फिर उनके पास लोगों की सहायता करने का अवसर है। ऐसे में वे ऑक्सीजन का उत्पादन कर महाराष्ट्र में इसकी कमी को काफी हद तक दूर कर सकते हैं।