मुंबई

Published: Feb 24, 2022 09:41 PM IST

Iqbal Kaskar14 दिन की न्यायिक हिरासत में इकबाल कासकर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

मुंबई: विशेष पीएमएलए अदालत ने भगोड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के भाई इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अदालत से इकबाल कासकर की रिमांड की मांग नहीं की।

पिछले सप्ताह नवी मुंबई (Navi Mumbai) के तलोजा जेल (Taloja Jail) से ईडी (ED) ने इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को कासकर की ईडी हिरासत समाप्त हो गई और उसे विशेष न्यायाधीश एमकेजी देशपांडे के सामने पेश किया गया। अदालत ने कासकर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कासकर को वापस तलोजा जेल में भेज दिया गया है।

अंडरवर्ल्ड से संबंधित संपत्ति और हवाला सौदे की जांच

ईडी अंडरवर्ल्ड के संचालन और संबंधित अवैध संपत्ति सौदों और हवाला लेन-देन की जांच कर रहा है। पिछले सप्ताह ईडी ने मुंबई में कुछ स्थानों पर छापे मारे थे, जिनमें दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पारकर, कासकर और गैंगस्टर छोटा शकील के एक रिश्तेदार से जुड़े स्थल शामिल थे। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) की धाराओं के तहत की गई थी।

एनआईए के दर्ज FIR पर ईडी कर रही जांच

ईडी का मामला 1993 के मुंबई सीरियल विस्फोट के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम और अन्य के खिलाफ हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के दर्ज एफआईआर पर आधारित है। एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं के तहत अपनी आपराधिक शिकायत दर्ज की थी।