arrested
File Photo

    Loading

    मुंबई: मुंबई में इजराइल के महावाणिज्य दूतावास कार्यालय में फोन कर कथित तौर पर धमकी वाले 38 वर्षीय एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी मानसिक रोगी है। आरोपी ने कई अन्य देशों के राजनयिकों के कार्यालयों में भी फोन किया था क्योंकि उसे कुछ देशों ने उसे वीजा देने से इंकार कर दिया था।  

    पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी ने सोमवार को लोअर परेल इलाके में स्थित इजराइल महावाणिज्य दूतावास कार्यालय में फोन किया और कथित तौर पर कर्मचारी को धमकाया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनएम जोशी मार्ग पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। 

    जांच के दौरान फोन करने वाले के मुंबई के एक इलाके में होने का पता चला जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान हरियाणा के गुरुग्राम निवासी मधुर मोहिन के रूप में हुई है, जो मानसिक रोगी है। अधिकारी ने बताया कि वह विदेश जाना चाहता था, लेकिन सात देशों ने उसे वीजा से इंकार कर दिया। (एजेंसी)