मुंबई

Published: Feb 06, 2021 09:27 PM IST

सम्मानितइकबाल सिंह चहल सिटिजन ऑफ मुंबई पुरस्कार से सम्मानित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

मुंबई. कोविड महामारी (Covid Epidemic) के दौरान दिन-रात काम करके मुंबईकरों (Mumbaikar) की सेवा करने वाले बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल (BMC Commissioner Iqbal Singh Chahal) को रोटरी क्लब ने सिटिजन ऑफ मुंबई पुरस्कार से सम्मानित किया है। रोटरी क्लब के मुंबई अध्यक्ष फ्रामरोज मेहता ने चहल को विशेष गौरव पुरस्कार प्रदान किया। 

इस अवसर पर  स्वाति मालेकर, रोटरी क्लब अध्यक्ष, सार्वजनिक पुरस्कार समिति भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।  इस पुरस्कार  से बी. जी. देशमुख, न्यायाधीश सुजाता मनोहर, डॉ. रघुराम राजन, दीपक पारेख जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित किया गया है।

बीएमसी मुख्यालय में आयोजित एक विशेष समारोह में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में बीएमसी कमिश्नर को ‘सिटीजन ऑफ मुंबई’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बातचीत करते हुए चहल ने कहा कि उन्हें दिया गया सम्मान सही मायने में बीएमसी के सभी कामगारों , कर्मचारियों और अधिकारियों का है। यह पुरस्कार बीएमसी की सामूहिक भावना को समर्पित किया गया है।