मुंबई

Published: Apr 27, 2022 08:25 PM IST

Western Railwayपश्चिम रेलवे की इन ट्रेनों में लिनन सेवा बहाल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: यात्रियों (Passengers) की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेनों में लिनन (Linen ), कंबल और पर्दे का प्रावधान फिर से बहाल करने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में  पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा 25 जोड़ी ट्रेनों (25 Pairs of Trains) में लिनेन की व्यवस्था बहाल कर दी गई है। 

सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार, मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल-हज़रत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस,मुंबई सेंट्रल-हिसार एसी दुरंतो एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल-इंदौर एसी दुरंतो एक्सप्रेस,मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस,अहमदाबाद-दादर गुजरात मेल एक्सप्रेस,अहमदाबाद-नई दिल्ली स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस, अहमदाबाद-दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस, एकता नगर-वाराणसी जं. महामना एक्‍सप्रेस, एकता नगर-रीवा महामना एक्सप्रेस, इंदौर-दौंड एक्सप्रेस,इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस,इंदौर-नागपुर त्रिशताब्दी एक्सप्रेस, डॉ. अम्बेडकर नगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, इंदौर-बीकानेर महामना एक्सप्रेसआपूर्ति शुरू है।

साथ ही,  डॉ. अम्बेडकर नगर-नागपुर एक्सप्रेस,इंदौर-भंडारकुंड पेंचवैली एक्सप्रेस, छिंदवाड़ा-इंदौर पेंचवैली एक्सप्रेस, इंदौर-पटना एक्सप्रेस, इंदौर-वेरावल महामना एक्सप्रेस,डॉ. अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा मालवा एक्सप्रेस, इंदौर-पटना एक्सप्रेस, राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, राजकोट-रीवा सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस और जोधपुर-दिल्ली मंडोर एक्सप्रेस में बेडशीट, कंबल आदि की आपूर्ति शुरू है। रेलवे इस सेवा को 100% उपलब्‍ध कराने के लिए सभी प्रयास कर रही है।