मुंबई

Published: Jan 17, 2023 08:29 PM IST

Lumpy Virusमीरा-भायंदर में लंपी वायरस की दस्तक, गौशाला के आठ बछड़े संक्रमित पाए गए

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भायंदर: मीरा-भायंदर (Mira-Bhayander) में लंपी वायरस (Lumpy Virus) दस्तक दे चुका है। एक गौशाला (Gaushala ) के आठ बछड़े संक्रमित पाए गए हैं। ऐतिहात के तौर पर मवेशियों को गौशाला और तबेलो में ही बंद करके रखने और बाहर से मवेशी लाने ले जाने पर रोक लगा दी गई हैं।

मीरा-भायंदर महानगरपालिका ( Mira-Bhayander Municipal Corporation) के पशु वैद्यकीय अधिकारी डॉ. विक्रम निराटले (Veterinary Officer Dr. Vikram Niratle) ने बताया कि शहर के एक गौशाला के आठ बछड़े तीन दिन पहले संक्रमित पाए गए थे। उन्हें पृथकवास में रखा गया है और उनका उपचार चालू है। फिलहाल सभी की तबीयत अच्छी है। इन बछड़ों को एंटी शीप पॉक्स वैक्सीन दी गई थी। शहर में तकरीबन 29 तबेले व गौशाला हैं और उनमें तकरीबन 1,100 मवेशी हैं। लगभग सभी मवेशियों का वैक्सीनेशन भी किया गया था। 

मवेशी लाने और ले जाने पर रोक भी लगा दी गई 

डॉ. निराटले ने बताया कि मवेशियों को तबेले और गौशाला के अंदर ही रखने, उत्तम आहार देने और स्वच्छता बरतने का आदेश गोपाल को को दे दिया गया है। इसके अलावा बाहर से मवेशी लाने और ले जाने पर रोक भी लगा दी गई है।