मुंबई

Published: Nov 30, 2022 08:21 PM IST

Mumbai Crimeमुंबई के गोरेगांव में 11 लाख की एमडी ड्रग्स जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई: मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने 11 लाख रुपए का मेफेड्रोन (MD Drugs) ड्रग्स पकड़ा है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। एएनसी उससे पूछताछ में एमडी ड्रग्स की सप्लाई के चेन को तोड़ने में जुटी हुई है।

एएनसी की कांदिवली यूनिट को सूचना मिली कि गोरेगांव (पूर्व) संतोष नगर में एक व्यक्ति ड्रग्स की सप्लाई के लिए आने वाला है। पुलिस उपायुक्त प्रकाश जाधव के मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस निरीक्षक रुपेश नाईक, उप निरीक्षक आडकर और पाटिल संतोष नगर में जाल बिछाकर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा।

प्लास्टिक की थैली से बरामद हुआ एमडी ड्रग्स

उसके हाथ प्लास्टिक की थैली थी। जब उसकी जांच की गयी, तो उसमें से 55 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स बरामद हुआ। उसकी कीमत 11 लाख रुपए बताई जाती है। पुलिस ने उस व्यक्ति को एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पवई इलाके का रहने वाला है। पुलिस उसके साथी की खोजबीन में जुटी हुई है।