मुंबई

Published: Apr 18, 2022 09:40 PM IST

Mithi Riverप्रदूषण मुक्त होगी मीठी नदी!, आदित्य ठाकरे ने की उपाय योजनाओं की समीक्षा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: मीठी नदी (Mithi River) को प्रदूषण मुक्त (Pollution Free) करने को लेकर सरकार की तरफ से पिछले कई सालों से प्रयास किया जा रहा है। मुंबई महानगरपालिका (BMC) और एमएमआरडीए (MMRDA) की तरफ से विभिन्न उपाय योजनाएं शुरु हैं, लेकिन मीठी नदी पर अभी तक उपाय योजनाओं का कुछ खास असर नहीं दिख रहा है। जिसको लेकर पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर उपाय योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। 

पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि मीठी नदी में प्रदूषण कम करने के लिए नदी में कचरा डालना बंद होना चाहिए। इसके लिए जनजागृति करने की जरुरत है।

सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जाना चाहिए

उन्होंने कहा कि रिहायसी इलाकों में नदी का पानी न जाए, इसके लिए आवश्यक सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जाना चाहिए। इस अवसर पर विधायक दिलीप लांडे, सदा सरवणकर, एमएमआरडीए के आयुक्त  एसवीआर श्रीनिवास, महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त पी. वेलरासु, पर्यावरणवादी अफरोज शाह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।