मुंबई

Published: Dec 16, 2021 07:57 PM IST

Rupali Patilमनसे की फायरब्रांड नेता रूपाली पाटिल NCP में शामिल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: पुणे (Pune) में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की फायरब्रांड नेता रूपाली पाटिल (Rupali Patil) ने राज ठाकरे का साथ छोड़ कर शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई है। एनसीपी (NCP) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने रुपाली का पार्टी में स्वागत किया। रूपाली के साथ काफी संख्या में कई महिला नेताओं ने भी एनसीपी ज्वाइन किया है। 

रूपाली पाटिल का मनसे (MNS) को छोड़ना राज ठाकरे के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। इससे पहले रुपाली ने मंगलवार को मुंबई में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और शिवसेना के युवा सेना नेता वरुण सरदेसाई मुलाकात की थी। 

ऐसे में इस बात को लेकर सस्पेस बना हुआ था कि रुपाली पाटिल किस पार्टी में एंट्री करेंगी।  आखिरकार गुरुवार को वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं। रुपाली के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से पुणे में पार्टी की स्थिति और मजबूत होगी।