मुंबई

Published: Nov 10, 2022 05:42 PM IST

MP Investors Summit 2023आज मुंबई आएंगे CM शिवराज सिंह चौहान, निवेशकों को करेंगे आमंत्रित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: अगले साल मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ (Global Investors Summit ) होने जा रहा है। जिसमें देश-विदेश के उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) मशक्कत कर रहे हैं। एमपी में इन्वेस्टर्स को आमंत्रित करने के लिए आज सीएम शिवराज सिंह चौहान मुंबई दौरे पर आ रहे हैं।

मुंबई में आयोजित बैठक में मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान निवेशकों के साथ वन टू वन बैठक करेंगे। सीएम चौहान 20 से अधिक इन्वेस्टर्स से निवेश के अवसर और संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। गुरुवार दिन भर अलग-अलग बैठकों में निवेशकों के साथ मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर चर्चा करेंगे। बैठक में फार्मा एंड मेडिकल डिवाइसेज मैन्युफैक्चरर्स के CEO के साथ राउंड टेबल पर चर्चा होगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान सुबह 10:15 बजे ताज प्रेसिडेंट में उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे।  बैठक में महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमडी-सीईओ डॉ. अनीश शाह,  हिंदुस्तान यूनिलीवर के सीईओ संजीव मेहता,  रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर अनंत अंबानी और  धनराज नाथवानी शामिल होंगे।

निवेश को लेकर इनसे करेंगे चर्चा

दोपहर 2 बजे सीईएटी के एमडी  अनंत गोयनका से निवेश को लेकर चर्चा करेंगे। तत्पश्चात फार्मा के निवेशकों के साथ राउंड टेबल चर्चा का आयोजन होगा। बैठक में यूएस फार्मा के सीएमडी तपन सांघवी, चेमेरिक्स लाइफ साइंसेस के डायरेक्टर ए।के। मिश्रा,  इंक्यूबे एथिकल फार्मा के एमडी मेहुल शाह, गुफिक बायोसाइंसेस के सीएमडी जयेश चोकसी, पीरामल ग्रुप के वाईस चेयरपर्सन डॉ.स्वाती पीरामल रहेंगे। सीएम चौहान शाम 4 बजे भी वन टू वन बैठक करेंगे। इस  बैठक में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के सीईओ सुधीर सीतापति, एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन निसाबा, गोदरेज पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के चेयरमैन आनंद देशपांडे, एलेम्बिक फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर शौनक अमीन, आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला, हीरानंदानी ग्रुप के चेयरमैन निरंजन हीरानंदानी, सन फार्मास्युटिकल्स के फाउंडर-एमडी  दिलीप सांघवी, पंचशील रियल्टी के चेयरमैन अतुल चोरडिया, टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन, पी एंड जी इंडिया के सीईओ एमडी एल.वी. वैद्यनाथन, लार्सन एंड टुब्रो के सीईओ-एमडी एस. एन. सुब्रह्मण्यन शामिल होंगे।