मुंबई

Published: Nov 03, 2021 09:49 PM IST

Mumbai Air Pollution मुंबई की हवा हुई खराब, 204 एक्यूआई दर्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई:  दीवाली (Diwali) की शुरुआत होते ही मुंबई (Mumbai) की वायु गुणवत्ता (Air Quality) बिगड़ने लगी है।  बुधवार को मुंबई की वायु गुणवत्ता 204 एक्यूआई दर्ज (AQI Recorded) की गई है, जो कि खराब के श्रेणी में आता है।  एक्सपर्ट्स की माने तो गुरुवार को भी हवा स्तर और भी खराब हो सकता है। 

गत वर्ष कोविड और उससे जुड़े प्रतिबंधों के कारण दीपावली का त्योहार ठीक से नहीं मनाया गया।  ऐसे में हवा की गुणवत्ता भी ठीक रही, लेकिन इस बार कोविड कमजोर पड़ गया और सभी प्रतिबंधों को हटा दिया गया है।  ऐसे में लोग पूरे जोश और उत्साह के साथ दीवाली पर्व मना रहे हैं।  वैसे तो बुधवार को शहर में ज्यादा  आतिशबाजी नहीं देखी गई, इसके बावजूद मुंबई की वायु गुणवत्ता खराब रही। 

शहर में हवा का स्तर खराब 

वायु की गुणवत्ता पर नजर बनाए रखनेवाली सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी ऐंड वेदर फॉरकॉस्टिंग ऐंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक, बुधवार को मुंबई की औसतन वायु गुणवत्ता 204 एक्यूआई दर्ज की गई।  तय मानक के अनुसार उक्त आंकड़े यह बताते हैं कि शहर में हवा का स्तर खराब है।  सफर के अनुमान के मुताबिक गुरुवार को मुंबई की वायु गुणवत्ता का स्तर बेहद खराब रहेगा।  लगभग 307 एक्यूआई तक वायु गुणवत्ता का स्तर पहुंच जाएगा।   

वायु की गुणवत्ता

हवा की गुणवत्ता का पैमाना