मुंबई

Published: Feb 25, 2021 10:59 AM IST

Viral80 करोड़ रुपये के बिजली बिल ने इस आदमी को पहुंचा दिया अस्पताल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: महाराष्ट्र के नालासोपारा (Nalasopara ) में एक अस्सी बरस का बूढ़े व्यक्ति को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया। इसकी वजह हैरान कर देने वाली हैं- इस व्यक्ति को 80 करोड़ रुपये का बिजली का बिल थमा दिया गया।

निर्मल गाँव में राइस-मिल चलाने वाले गणपत नाइक (Ganpat Naik) को तब झटका लगा जब उन्हें 80 करोड़ रुपये का बिजली बिल मिला और उनकी मौजूदा दिल की बीमारी के कारण उनकी सेहत बिगड़ गई। गणपत (Ganpat Naik) के पोते ने कहा कि वे बिल मिलने पर मिल में काम कर रहे थे और बिल मिलने के तुरंत बाद नाइक का ब्लड प्रेशर बढ़ गया और उन्हें चेक-अप के लिए अस्पताल ले जाया गया।

80 वर्षीय व्यक्ति के पोते नीरज ने कहा, “सबसे पहले, मुझे लगा कि उन्होंने हमें पूरे जिले का बिल भेज दिया है।” हमने दोबारा जाँच की तो पता चला यह केवल हमारा बिल था। हम डर गए क्योंकि बिजली बोर्ड ने लॉकडाउन अवधि के लिए सभी से बकाया वसूलना शुरू कर दिया है। ” 

हालांकि, बाद में, यह पता चला कि बिल में उल्लिखित आकाश-उच्च राशि महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (Maharashtra State Electricity Distribution Company Limited) की ओर से लिपिकीय त्रुटि का परिणाम थी। MSEDCL ने कहा कि बिल जल्द ही सही हो जाएगा। 

बिजली बोर्ड के एक अधिकारी, सुरेंद्र मोनेरे (Surendra Monere) ने कहा, “एजेंसी ने छह अंकों के बजाय नौ अंकों का बिल बनाया था। जब हम बिल को पुन: व्यवस्थित कर रहे थे और सुधार कर रहे थे, तब तक एजेंसी ने जाकर नाइक को बिल जारी कर दिया। हमने उनके बिजली मीटर का अध्ययन किया है और उन्हें छह अंकों का नया बिल दिया है। वे अब संतुष्ट हैं। ”