मुंबई

Published: Jan 30, 2022 09:02 PM IST

Municipal Elections 2022अप्रैल में होंगे महानगरपालिका चुनाव! तैयारी में लगेंगे 45 दिन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

मुंबई : राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) ने मुंबई महानगरपालिका (Mumbai Municipal Corporation) को वार्डों (Wards) का परिसीमन करने के लिए अधिसूचना (Notification) जारी होते ही अब यह कयास लगाया जाने लगा है कि महानगरपालिका चुनाव (Municipal Elections) फरवरी मे होगा या मार्च में। मुंबई महानगरपालिका की तरफ से चुनाव आयोग को भेजे गए ड्राफ्ट प्लान को ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) के बिना ही सजेशन ऑब्जेक्शन के लिए भेजा है। वार्डों के परिसीमन से लेकर आपत्ति और सुझाव आमंत्रित होने तक कुल 45 दिन लेगेंगे। इसलिए यह तय हो गया है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में चुनाव होगा। 

अधिसूचना के समय ही वार्डों को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए भी आरक्षित कर दिया गया है। वर्ष 2017 में हुए चुनाव में भी एससी केटेगरी के लिए 15 और एसटी के लिए दो सीटें आरक्षित की गई हैं। इस बार 9 सीटें बढ़ने के बाद भी उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन एससी और एसटी उम्मीदवारों को मुंबई की 236 सीटों में से कौनसी सीट दी जाएगी इसकी घोषणा रिजर्वेशन के समय होगी। वर्ष 2017 के चुनाव में ओबीसी के लिए 61 सीटें आरक्षित थी। इस बार बिना ओबीसी आरक्षण के ही चुनाव की संभावना है। चुनाव आयोग के अधिकारी का कहना है कि यदि बैकवर्ड आयोग रिजर्वेशन के पहले ओबीसी जनसंख्या की सूची सुप्रीम कोर्ट में सौंपता है और सुप्रीम कोर्ट उसे मान्यता देता है तो सीटें रिजर्व होने के पहले ओबीसी के लिए सीटें आरक्षित की जा सकती हैं। 

एससी, एसटी मतदाताओं की जनसंख्या अधिक 

मुंबई के उन 15 सीटों की सूची भी प्रकाशित की है। जहां एससी, एसटी मतदाताओं की जनसंख्या अधिक है। चुनाव आयोग की सूची के अनुसार सबसे अधिक एससी मतदाता वार्ड क्रमांक 155 चेंबूर में हैं। यहां एससी मतदाताओं की संख्या 26,453 है। दूसरे नंबर पर दादर पश्चिम का वार्ड नंबर 192 आता है जहां एससी मतदाओं की संख्या 14,759 है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 156 कुर्ला में 11,289 वार्ड नंबर 150 चेंबूर 11,175 वार्ड नंबर 160 कुर्ला 10,311 वार्ड नंबर 145 चीता कैंप ट्रांबे 10,237,  वार्ड नंबर 121 भांडूप 20,068, वार्ड नंबर 224 सिर्मेट चाल 8979, वार्ड नंबर 189 लेबर कैंप माटुंगा 8,806, वार्ड नंबर 202 परेल, वार्ड नंबर 124 पवई 8,073 हैं। दो एसटी वार्ड के लिए सर्वाधिक एसटी मतदाताओं की संख्या वार्ड नंबर 55 अंधेरी, 2,701 और वार्ड नंबर 61 बेहराम नगर अंधेरी 2403 हैं।

वर्ष 2017 में 25 वार्डों की बाउंड्री में बदलाव किया गया था। जिस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी। लेकिन उस समय सीटों में कोई बदलाव न करते हुए 227 सीटें ही रखीं गई थी। सीटों का आरक्षण 23 फरवरी का निकाला गया था। अब भी बीएमसी के पास समय है कि वह 23 परिसीमन के  लिए सजेशन ऑब्जेक्शन निकाल कर 23 फरवरी तक सीटों का आरक्षण जारी कर सकता है।