मुंबई

Published: Sep 15, 2021 10:10 PM IST

NCBNCB का मुंबई ठाणे और पुणे में ड्रग्स तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी, 7 तस्कर गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है। एनसीबी की टीम ने मुंबई (Mumbai), ठाणे (Thane) और पुणे (Pune) के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर 7 ड्रग्स तस्करों (Drug Smugglers) को गिरफ्तार किया। उसके पास से 6 करोड़ रुपए से अधिक की चरस और एमडी ड्रग्स (MD Drug) बरामद की गयी है।

एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने बताया कि उनकी टीम ने गोरेगांव के कस्बा रेस्तरां पर छापा मार कर ड्रग्स तस्कर रेहान शेख को गिरफ्तार किया। उसके पास से एमडी ड्रग्स बरामद की गयी। जबकि एनसीबी की टीम ने अंधेरी और बांद्रा इलाके से दो वांटेड आरोपियों जय प्रकाश भट उर्फ जीतू और विजय कुमार सिंह उर्फ रेहान चिकन उर्फ मोंटी को गिरफ्तार किया।

मुंब्रा से 5 किलोग्राम एमडी बरामद

इसी तरह एनसीबी ने मुंब्रा में साहिल हामिद मुल्ला अजी और इब्राहिम इस्माइल जहांगीर के घरों पर छापेमारी की। वहां से 5 किलोग्राम से अधिक एमडी ड्रग्स बरामद किया। यह गुजरात में ड्रग्स की सप्लाई करते थे। एनसीबी ने पुणे से ड्रग्स तस्कर नदीम शेख को गिरफ्तार किया। उसके पास से चरस बरामद की गयी।