मुंबई

Published: Nov 06, 2021 08:49 PM IST

Mumbai Pollutionपटाखों का शोर हुआ कम, पर प्रदूषण स्तर ऊपर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
file

मुंबई: इस बार मुंबई (Mumbai) में दीवाली (Diwali) पर पटाखों का शोर कम रहा है, लेकिन प्रदूषण स्तर (Pollution Level) थोड़ ऊपर चला गया। मुंबई में लक्ष्मी पूजा के एक दिन बाद शुक्रवार वायु की गुणवत्ता (Air Quality) 221 एक्यूआई (AQI)दर्ज की गई, जो कि खराब की श्रेणी में आता है, जबकि दादर (Dadar) के साइलेंस जोन गत वर्ष की तुलना में पटाखों का शोर 5 डेसिबेल कम रिकॉर्ड किया गया।

मुंबई में दीवाली के पहले से हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी थी, लेकिन लक्ष्मी पूजा के दिन शहर की औसतन वायु 162 एक्यूआई दर्ज की गई, रात में पटाखें फूटने के बाद अगले दिन यानी शुक्रवार को मुंबई की वायु गुणवत्ता 221 एक्यूआई तक पहुंच गई। हालांकि वायु की गुणवत्ता पर नजर बनाए रखनेवाली सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी ऐंड वेदर फॉरकॉस्टिंग ऐंड रिसर्च (सफर) ने यह अनुमान लगाया था कि मुंबई की वायु गुणवत्ता बेहद खराब के श्रेणी में रहेगी, जो हर दीवाली में रिकॉर्ड किया जाता है, लेकिन मुंबई में वायु की गुणवत्ता खराब से बेहद खराब नहीं हुई। शनिवार को हवा की गुणवत्ता में और भी सुधार देखने को मिला। शहर की औसतन वायु गुणवत्ता 97 एक्यू आई दर्ज की गई जो यह दर्शाता है कि वायु की गुणवत्ता अच्छी है।

शोर हुआ कम

ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ काम कर रही संस्था ‘आवाज’ ने बांद्रा, माहिम, वर्ली, दादर, शिवाजी पार्क, बाबुलनाथ, मरीन ड्राइव में पिछले वर्ष की तुलना में पटाखों शोर कम दर्ज किया गया है। दादर के साइलेंस जोन में गत वर्ष 105.5 डेसिबल ध्वनि प्रदूषण दर्ज किया गया था, जबकि इस वर्ष 100 डेसिबल आवाज रिकॉर्ड किया गया।

वायु की गुणवत्ता (शनिवार)

हवा की गुणवत्ता का पैमाना

ध्वनि प्रदूषण के मानक

साल शोर(डेसिबल में)
2017 117.8
2018 114.1
2019 112.3
2020 105.5
2021  100.4