मुंबई

Published: May 04, 2021 07:00 PM IST

Mumbai बीजेपी के देशव्यापी धरना पर प्रियंका चतुर्वेदी का तंज, बोली- हमें ऐसे ही सुपर स्प्रेडर धरनों की जरुरत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

मुंबई. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनाव के बाद हुई हिंसा को लेकर देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है। जिसको लेकर शिवसेना प्रवक्ता एवं सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (MP Priyanka Chaturvedi) ने इसे कोरोना संक्रमण से जोड़ते हुए भाजपा पर तंज किया है।

उन्होंने कहा है कि हमें ऐसे ही सुपर स्प्रेडर (Super Spreader) धरनों की जरुरत है। विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाएं लगातार हो रही हैं। भाजपा ने आरोप लगाया है कि चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसक घटनाओं में 11 बीजेपी कार्यकर्ता-नेताओं की हत्या हुई है। अब इस हिंसा के विरोध में 5 मई को भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में धरना देगी।

ट्वीट कर किया हमला

भाजपा के इस देशव्यापी धरने पर शिवसेना प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि हां, हमें ऐसे ही सुपर स्प्रेडर धरनों की जरुरत है, क्योंकि बीजेपी का लगता है कि अभी देश में कोविड के मामलों में पर्याप्त वृद्धि नहीं हुई है। हालांकि भाजपा ने दावा है कि धरने के दौरान कोरोना संबंधित सभी प्रोटोकॉल्स का पालन किया जाएगा।