मुंबई

Published: Jun 02, 2021 08:30 AM IST

Rickshaw-Taxi Meterरिक्शा- टैक्सी मीटर रिकैलिब्रेशन 31 अगस्त तक बढ़ा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. मुंबई (Mumbai) में रिक्शा-टैक्सी किराया (rickshaw-Taxi Fare) को लेकर मीटर (Meter) के रिकैलिब्रेशन (Recalibration) की समय सीमा बढ़ा कर 31 अगस्त कर दी गई है। मुंबई आरटीओ की ओर से  जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, संशोधित आधिकारिक टैरिफ कार्ड को तब तक वैध रखने का निर्णय लिया गया है।

 उल्लेखनीय है कि 22 फरवरी को मुंबई महानगर क्षेत्र परिवहन प्राधिकरण की बैठक में ऑटोरिक्शा और टैक्सी चालकों के लिए किराया बढ़ाने का निर्णय लिया गया। हालांकि, कोरोना के बढ़ते प्रसार के कारण सरकार के निर्देशानुसार 15 अप्रैल से ऑटो-टैक्सी मीटर का रिकैलिब्रेशन नहीं किया जा सका। 

समय सीमा बढ़ाने का निर्णय 

बैठक में रिक्शा और टैक्सी किराया मीटर के रिकैलिब्रेशन की समय सीमा 31 अगस्त तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा संशोधित आधिकारिक टैरिफ कार्ड को तब तक स्वीकार्य रखने का निर्णय लिया गया है।  सभी ऑटोरिक्शा और टैक्सी मालिकों- ड्राइवरों को निर्धारित अवधि के भीतर ऑटोरिक्शा और टैक्सी मीटर को फिर से  रिकैलिब्रेशन करवाना होगा।