मुंबई

Published: Jul 07, 2022 07:52 PM IST

Maharashtra Politicsसंजय राउत ने बागियों पर साधा निशाना, कहा-शिवसेना छोड़ने का सही कारण बताओ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic: ANI

मुंबई: शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) ने पार्टी से बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों (Rebels MLAs) पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बागी विधायकों को शिवसेना (Shiv Sena ) छोड़ने का सही कारण बताना चाहिए। राउत ने कहा कि बागी विधायक पार्टी छोड़ने के लिए कभी हिंदुत्व (Hindutva) तो कभी पर्याप्त फंड नहीं मिलने की दलील दे रहे हैं। वहीं कुछ विधायक मुझे भी जिम्मेदार बता रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि बागी विधायकों के पास पार्टी छोड़ने का कोई उचित कारण नहीं था। यही वजह है कि वे इधर-उधर की बातें कर रहे हैं। राउत ने तंज कसते हुए कहा कि बागी विधायकों को कारण बताने के लिए एक वर्कशॉप में जाना चाहिए।

उद्धव ठाकरे ही पार्टी के अध्यक्ष

शिवसेना सांसद अरविंद सांवत ने कहा है कि कई बागी विधायकों के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट में शामिल होने के बावजूद उद्धव ठाकरे पार्टी अध्यक्ष बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर दो तिहाई विधायक चले भी जाएं तो भी कानून के मुताबिक ठाकरे ही शिवसेना अध्यक्ष होंगे। हालांकि दूसरी तरफ शिंदे गुट का दावा है कि वे ही असली शिवसेना है।