मुंबई

Published: Apr 19, 2021 03:01 PM IST

Special Trains बांद्रा-गोरखपुर, मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह के लिए स्पेशल ट्रेन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

मुंबई. यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर (Bandra Terminus-Gorakhpur), मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह-दादर (Mumbai Central-Manduadih-Dadar), बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (Bandra Terminus-Bhagat ki Kothi) एवं अहमदाबाद-दानापुर (Ahmedabad-Danapur) स्‍टेशनों के बीच प्रत्‍येक समर स्‍पेशल ट्रेनों के 2 फेरों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। ट्रेन नंबर 09073 बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल 21 अप्रैल को बांद्रा टर्मिनस से शाम 7।25 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 6।05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 09074 गोरखपुर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 23 अप्रैल को गोरखपुर से शाम 4.10 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को 5.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। 

09035 मुंबई सेंट्रल- मंडुआडीह सुपरफास्ट स्पेशल 21 अप्रैल को मुंबई सेंट्रल से रात 10.30 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को 8 बजे मंडुआडीह पहुंचेगी। 09036 मडुआडीह-दादर सुपरफास्ट 23 अप्रैल को मंडुआडीह से शाम 5 बजे रवाना होगी और रविवार को दादर 4.30 बजे पहुंचेगी।  09079 बांद्रा टर्मिनस- भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन  24 अप्रैल को बांद्रा टर्मिनस से रात 11.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 6.20 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। 09080 भगत की कोठी- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल  को भगत की कोठी से रात 20 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन 2।10 बजे बांद्रा टर्मिनस  पहुंचेगी। 09467 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल 25 अप्रैल को अहमदाबाद से रात 11.15 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 10.50 बजे दानापुर पहुंचेगी।  09468 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 27 अप्रैल को दानापुर से 1.50 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 2.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। 09073 एवं 09035 की बुकिंग 20 अप्रैल तथा ट्रेन नंबर 09079 एवं 09467 की बुकिंग 21 अप्रैल से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

कई ट्रेनें रहेंगी रद्द 

यात्रियों की कम संख्या के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें अगले आदेश तक निरस्त रहेंगी। 09007 सूरत-भुसावल स्पेशल, 2959 वडोदरा-जामनगर सुपरफास्ट स्पेशल, 2960 जामनगर-वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल, 09258 वेरावल-अहमदाबाद स्पेशल, 09323 डॉ अम्बेडकर नगर-भोपाल स्पेशल, 09340 भोपाल-दाहोद स्पेशल 19 अप्रैल से अगले आदेश तक रद्द रहेंगी। 09257 अहमदाबाद-वेरावल स्पेशल, 09008 भुसावल- सूरत स्पेशल, 09077 नंदुरबार-भुसावल स्पेशल, 09078 भुसावल-नंदुरबार स्पेशल, 09339 दाहोद-भोपाल स्पेशल, 09324 भोपाल-डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल 20 अप्रैल से रद्द रहेंगी।