मुंबई

Published: Dec 15, 2022 02:34 PM IST

Samridhi Expresswayसमृद्धि एक्सप्रेस-वे पर दौड़ेगी एसटी, नागपुर-शिर्डी स्लीपर बस सेवा आज से शुरु होगी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: रविवार को पीएम मोदी (PM Modi) के हाथों हुए समृद्धि एक्सप्रेस-वे (Samriddhi Expressway) के लोकार्पण के बाद हाईवे पर वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। लोगों को तेज और आरामदायक यात्रा सुविधा प्रदान करने के लिए एसटी निगम से नागपुर (Nagpur) से शिर्डी (Shirdi) रूट पर स्लीपर बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह बस सेवा 15 दिसंबर से नागपुर और शिर्डी दोनों तरफ से प्रतिदिन रात 9 बजे शुरू होगी और सुबह 05.30 बजे गंतव्य पर पहुंचेगी। वहीं, 4.15 घंटे का समय बचेगा। 

इस बस सेवा का किराया 1,300 रुपए प्रति वयस्क और 670 रुपए बच्चों के लिए होगी। 75 वर्ष से अधिक के वरिष्ठों को 100 प्रतिशत मुफ्त टिकट और 65 से 75 के बीच के वरिष्ठों को 50% की छूट मिलेगी। समृद्धि हाईवे होते हुए नागपुर से औरंगाबाद (जालना होते हुए) स्लीपर बस सेवा भी शुरू की जा रही हैं।

होटल, प्रसाधनगृह सुविधा नहीं

उल्लेखनीय है कि अभी तक समृद्धि पर यात्रियों के लिए होटल,प्रसाधनगृह आदि सेवाएं नहीं उपलब्ध हो पाई हैं। इन सुविधाओं को जल्द शुरू किए जाने की व्यवस्था एमएसआरडीसी के माध्यम से होगी।