मुंबई

Published: Jan 11, 2022 07:50 PM IST

Tejas Expressसप्ताह में 3 दिन चलेगी तेजस एक्सप्रेस, फेरियां हुईं कम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण (Infection) को देखते हुए एक बार फिर से निजी ट्रेन मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) की फेरियां कम करने का निर्णय लिया गया है। 

आईआरसीटीसी (IRCTC) संचालित  तेजस एक्सप्रेस सप्ताह में 5 दिन के बदले 3 दिन चलेगी। बताया गया कि जनवरी में तेजस 14, 15, 16, 21, 22, 23, 28, 29, 30 और फरवरी में 4, 5, 6 को चलेगी।  ट्रेन को 11 से वर्तमान कार्यक्रम के अनुसार सप्ताह में 5 दिन चलाने की योजना है। 

यात्रियों को भेजा जाएगा एसएमएस 

आईआरसीटीसी के ग्रुप जीएम राहुल हिमालियन ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रख असुविधा को कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है। रद्द की गई ट्रेनों के सभी यात्रियों को सिस्टम द्वारा एक एसएमएस और हमारी बैक-एंड टीम द्वारा ई-मेल भेजा जाएगा। यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उन यात्रियों को फ़ोन करके स्थिति से अवगत कराया जाए। वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था करने के लिए उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन दिया जाएगा।