मुंबई

Published: May 06, 2022 09:00 PM IST

Special Traffic-Power Block कसारा में एफओबी गर्डर की लांचिंग, आज होगा स्पेशल ट्रैफिक-पावर ब्लॉक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: मध्य रेलवे (Central Railway) के कसारा स्टेशन (Kasara Station) पर 6 मीटर एफओबी (FOB)के निर्माण के लिए तीन चरणों में गर्डर लॉन्च के लिए शनिवार को दोपहर 2.25 बजे से दोपहर 3.35 बजे तक आसनगांव (Asangaon) और कसारा के बीच अप लाइन पर स्पेशल ट्रैफिक और पावर ब्लॉक (Special Traffic-Power Block) होगा। ब्लॉक के दौरान लोकल ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/रद्दीकरण होगा। सीएसएमटी से सुबह 11.42 बजे और दोपहर 12.30 बजे छूटने वाली कसारा के लिए लोकल को आसनगांव में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और आसनगांव-सीएसएमटी स्लो लोकल के रूप में 1.48 बजे और दोपहर 2.50 बजे आसनगांव से प्रस्थान करेगी।

सीएसएमटी के लिए दोपहर 02.42 बजे और 3.35 बजे कसारा से छूटने वाली लोकल रद्द रहेगी। आसनगांव और कसारा के बीच उपनगरीय सेवाएं डाउन दिशा में सुबह 11.55 बजे से दोपहर 3.10 बजे तक और अप दिशा में दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.15 बजे तक निलंबित रहेंगी। ब्लॉक के दौरान कसारा से चलने वाली और समाप्त होने वाली ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर 2 से, अप मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर 3 से और डाउन मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर 1 से चलेंगी।

 ट्रेनों का रेगुलेशन

15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस और 12335 भागलपुर-एलटीटी एक्सप्रेस को इगतपुरी स्टेशन पर रेगुलेट किया जाएगा।  शनिवार/रविवार की मध्यरात्रि 3.35 बजे से सुबह 4.55 बजे तक आसनगांव और कसारा के बीच अप और डाउन लाइनों पर ब्लाक होगा। सुबह 4.59 बजे कसारा से छूटने वाली अप लोकल को पुनर्निर्धारित करके सुबह 5.15 बजे प्रस्थान किया जाएगा। रविवार को डाउन लाइन पर सुबह 10.50 बजे से दोपहर 12.20 बजे तक और आसनगांव और कसारा के बीच अप और डाउन लाइनों पर दोपहर 2.50 बजे से दोपहर 3.50 बजे तक ब्लाक होगा। सीएसएमटी से सुबह 9.34 बजे और दोपहर 12.30 बजे कसारा के लिए छूटने वाली लोकल रद्द रहेगी। सीएसएमटी के लिए दोपहर 12.19 बजे और दोपहर 03.35 बजे कसारा से छूटने वाली लोकल कसारा और ठाणे के बीच रद्द रहेगी।