मुंबई

Published: May 27, 2021 08:30 AM IST

Trains Canceledयात्रियों की कमी से रद्द हो रहीं ट्रेन, वापसी की ट्रेनों में घटे यात्री

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. कोरोना (Corona) के चलते लॉकडाउन (Lockdown) में रेलवे के कुछ रूट पर यात्रियों में आवागमन काफी कम हो गया है। इसके चलते दिल्ली (Delhi), राजस्थान (Rajasthan) के अलावा दक्षिण भारत (South India) की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द किए जाने का सिलसिला जारी है। 

मध्य रेलवे ने 07415 तिरुपति-से कोल्हापुर स्पेशल को भी 31 मई तक और इसकी पेयरिंग ट्रेन नं. 07416 कोल्हापुर-तिरुपति स्पेशल को 28 मई से 2 जून तक को कम प्रतिसाद के कारण रद्द कर दिया गया है। उधर, यास तूफान के चलते हावड़ा जाने आने वाली गाड़ियों को रद्द किया गया है। इसके पहले भी यात्रियों की कमी के चलते कुछ दैनिक ट्रेनों की बारंबारता को कम कर दिया गया है। 

स्टेशनों पर किया जा रहा एंटीजन टेस्ट

महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों ने आने वाले यात्रियों को आरटी पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है, इसके चलते भी वापसी की ट्रेनों में यात्रियों की संख्या घट गई है। हालांकि बिना आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लिए आने वाले यात्रियों के एंटीजन टेस्ट मुंबई के कल्याण,ठाणे, दादर, एलटीटी, बांद्रा टर्मिनस इन स्टेशनों पर किया जा रहा है।