Metro 2A and 7 trial run in the last week of May

    Loading

    मुंबई. बहुप्रतिक्षित मेट्रो-2 ए (Metro-2A) एवं 7 के ट्रायल रन (Trial Run) का काउंटडाउन (Countdown) शुरू हो गया है। बताया गया कि एमएमआरडीए (MMRDA) की इस मेट्रो परियोजना (Metro Project) के तहत दहिसर पूर्व से अंधेरी पूर्व तक मेट्रो 2 ए एवं दहिसर से डीएन नगर तक मेट्रो 7 के ट्रायल रन की शुरुआत 31 मई से हो सकती है। एमएमआरडीए ने कोरोना संकट के बीच लगे लॉकडाउन की विपरीत परिस्थितियों में काम जारी रखा है। बताया गया कि मेट्रो लाइन-2 ए पर दहिसर से कामराज नगर और डिपो की लूप लाइन तक ओवर हेड वायर (ओएचई ) चार्ज का ट्रायल सफलतापूर्वक किया गया है।

    25 केवी क्षमता की विद्युत लाइन पर बिजली दौड़ाई गई। इसके अलावा मेट्रो लाइन 7 पर ( चारकोप डिपो से आरे तक ) ओएचई लाइन चार्ज करने का काम सीईआईजी से आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इसकी लंबाई लगभग 20 किमी है। भारत सरकार के मुख्य विद्युत निरीक्षक (सीईआईजी) ने मेट्रो लाइन 2 ए के ओवर हेड इक्विपमेंट (ओएचई) लाइन का दहिसर से कामराज नगर तक के सेक्शन का निरीक्षण पूरा कर लिया है। 

    तकनीकी तैयारी

    मुंबई मेट्रोपॉलिटन रिजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) के साथ महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन ने भी ट्रायल रन की तैयारी की है। मेट्रो संचालन की जिम्मेदारी एमएमओसीएल की रहेगी। इसके लिए ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया गया है। प्रारंभिक चरण में ट्रायल रन के लिए ट्रेन ऑपरेटर पूरी तरह तैयार हैं। एमएमएमओसीएल के अनुसार ट्रेन ऑपरेटरों, लाइन सुपरवाइजर और एसएम को  संचालन का प्रशिक्षण दिया गया है। एमएमएमओसीएल ने भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के मार्गदर्शन में ट्रेन ऑपरेटरों के साथ प्रशिक्षण लिया है।

    चारकोप डिपो में तैयार मेट्रो 

    बीईएमएल ने पहली बार मेक इन इंडिया के तहत चालक रहित स्वदेशी मेट्रो रेक विकसित किया है। ट्रायल रन के लिए पहला ड्राइवर लेस मेट्रो रेक  चारकोप डिपो में तैयार है। इसका ट्रायल रन भी चारकोप डिपो में हो चुका है। एमएमआरडीए आयुक्त आर.ए. राजीव के मार्गदर्शन में मेट्रो लाइन-2 ए (वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर दहिसर ई से अंधेरी ई) और लाइन 7 (लिंक रोड पर दहिसर ई से डीएन नगर) के 20 किमी तक का ओएचई ट्रायल की सफलता को देखते हुए ट्रायल रन शुरू करने की तैयारी हो रही है। एमएमआरडीए आयुक्त आर. ए. राजीव के अनुसार, इस रूट के आगे का काम भी जारी है, उसके पूरा होते ही अगले चरण का ट्रायल रन होगा।

    35 किमी लंबी मेट्रो लाइन

    दोनों मेट्रो लाइनों की कुल लंबाई लगभग 35.1 किमी है। इनमें मेट्रो लाइन-2 ए की लंबाई 18.60 किमी और मेट्रो 7 की लंबाई 16.5 किमी है। जिनमें से शुरुआत में 20 किमी पर ट्रायल रन होगा। 

    ये होंगे मेट्रो के स्टेशन

    दहिसर (पूर्व), श्रीनाथ नगर (ओवरीपाडा), बोरीवली ओंकारेश्वर (नेशनल पार्क), मागठाणे बस आगार (बोरिवली), ठाकुर कॉम्प्लेक्स, महिंद्रा आणि महिंद्रा, बाणडोंगरी, कुरार विलेज, विट्टभट्टी जंक्शन (दिंडोशी), आरे रोड जंक्शन, वी नगर (आरे दूध कॉलनी), ओबेरॉय मॉल (गोरेगांव पूर्व), महानंदा ,जेवीएलआर जंक्शन, शंकरवाडी और अंधेरी (पूर्व)

    मेट्रो 2-ए के स्टेशन

    दहिसर, आनंद नगर, रुशी संकुल, आईसी कॉलोनी, एक्सर, डॉन बोस्को, शिंपोली, महावीर नगर, कामराज नगर, चारकोप, मालद मेट्रो, कस्तुरी पार्क, बंगुर नगर, गोरेगांव मेट्रो, आदर्श नगर, शास्त्री नगर और डी एन नगर।