मुंबई

Published: May 21, 2023 09:48 PM IST

MHADA Lottery 2023इंतजार की घड़ियां खत्म, 18 जुलाई को म्हाडा निकलेगा घरों के लिए लॉटरी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

मुंबई: म्हाडा (MHADA) के घरों का इंतजार करने वालों के इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो गई है। म्हाडा के मुंबई (Mumbai) में बने 4,083 घरों (Houses) के लॉटरी का मुहूर्त आख़िरकार निकल गया है। म्हाडा ने फैसला किया है कि इन घरों की लॉटरी 18 जुलाई को निकाली जाएगी और सम्बन्ध में विज्ञापन 22 मई को प्रकाशित किया जाएगा। इसी दिन से रजिस्ट्रेशन, आवेदन, बिक्री और स्वीकृति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह प्रक्रिया 26 जून तक चलेगी और ड्रा 18 जुलाई को रंगशारदा ऑडिटोरियम, बांद्रा वेस्ट में किया जाएगा। 

गौरतलब है कि म्हाडा के मुंबई मंडल पिछली लॉटरी 2019 में निकली थी जिसमें सिर्फ 217 घर शामिल थे, जिसमे निम्न आय वर्ग के लिए आवास की कीमत 30 लाख 44 हजार से 40 लाख रुपए तक थी। बीते एक साल से म्हाडा के मुंबई बोर्ड के ड्रा की चर्चा चल रही है। हालांकि कई कारणों के कारण इसमें देरी हो गई, लेकिन अब बोर्ड ने 4 हजार 83 आवासों की लॉटरी के विज्ञापन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इस बात की जानकारी मुंबई बोर्ड के मुख्य अधिकारी मिलिंद बोरीकर ने दी है। 

 आवेदन भरने की अंतिम तिथि 26 जून होगी

उन्होंने बताया कि सबसे पहले 22 मई 2023 को विज्ञापन जारी होंगे। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 26 जून होगी। उसके बाद, स्वीकृति आवेदन की जांच की जाएगी और पात्र आवेदकों की सूची जारी की जाएगी। अंत में 18 जुलाई को बांद्रा पश्चिम के रंगशारदा हॉल में लॉटरी ड्रा की जाएगी। जिसमे 4 हजार 83 मकान शामिल हैं।

ईडब्ल्यूएस के लिए 1,947 घर

मिली जानकारी के अनुसार, 4,083 मकानों में से 2,788 घर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (ईडब्ल्यूएस) के लिए हैं, जबकि 1,022 घर एलआईजी के लिए, 132 एमआईजी के लिए और एचआईजी के लिए 39 घर शामिल है। गोरेगांव के पहाड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ईडब्ल्यूएस के लिए 1,947 घर, एंटॉप हिल में 417 और विक्रोली के कन्नमवार नगर में 424 घर शामिल है। इस प्रकार ईडब्ल्यूएस के लिए कुल 2,788 घर शामिल हैं। तो वहीं छोटे समूह के लिए कुल 1,022 घर हैं जिनमें से गोरेगांव के पहाड़ी क्षेत्र में 736 घर शामिल हैं। बचे हुए घर दादर, साकेत सोसायटी (गोरेगांव), गायकवाड़ नगर (मालाड), पत्रा चाल, ओल्ड मगाठाणे (बोरीवली), चारकोप, कन्नमवार नगर, विक्रांत सोसाइटी (विक्रोली), गवानपाडा आदि में बसे हैं। बोर्ड ने मध्यम समूह के लिए 132 घर उपलब्ध कराए हैं और ये घर दादर, तिलक नगर (चेंबूर), सहकार नगर (चेंबूर), कांदिवली में स्थित हैं। साथ ही उच्च समूह के लिए केवल 39 घर शामिल हैं और ये घर ताड़देव, लोअर परेल, शिव, शिमपोली, तुंगा पवई आदि में स्थित हैं।