मुंबई

Published: Oct 07, 2020 10:48 PM IST

आय ई-कॉमर्स पार्सल से पश्चिम रेलवे को सर्वाधिक आय

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

मुंबई. पश्चिम रेलवे माल यातायात के मामले में तेजी से नए कार्य कर रही है.केवल ई-कॉमर्स कंपनी के पार्सल सेगमेंट में पश्चिम रेलवे को एडवांस बुकिंग के जरिए अब तक 2.55 करोड़ की सर्वाधिक आय प्राप्त हुई है. लॉकडाउन व अनलॉक में अब तक 17 हजार 200 से ज्यादा रेक लोड किया है. 591 पार्सल ट्रेन से 1.43 लाख टन से ज्यादा जरूरी माल का परिवहन किया है.

सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने बताया की कोरोना के प्रतिकूल प्रभावों के बावजूद 36.34 मिलियन टन से अधिक जरूरी वस्तुओं का परिवहन पश्चिम रेलवे ने किया है.जिनमें कृषि उत्पाद,दवाइयां, मछली,दूध आदि मुख्य रूप से शामिल हैं.लॉकडाउन अवधि के दौरान मालगाड़ियों के कुल 17,200 रेकों का उपयोग आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए किया गया.429 कोविड विशेष पार्सल ट्रेनें चलाई गईं.पश्चिम रेलवे ने 100 मिल्क ट्रेनें चलाई है.

2847 करोड़ का नुक़सान

कोरोना वायरस के कारण नियमित यात्री ट्रेनें न चलने से पश्चिम रेलवे पर कमाई का कुल नुक़सान लगभग 2847 करोड़ रुपये रहा है.जिसमें उपनगरीय खंड के लिए लगभग 437 करोड़ रुपये और गैर-उपनगरीय क्षेत्र के लिए लगभग 2410 करोड़ रुपये का नुक़सान शामिल है.टिकटों के रिफंड में 441.62 करोड़ रुपये की अदायगी की है.अकेले मुंबई डिवीजन ने 214 करोड़ रुपये का रिफंड किया है.अब तक 68.63 लाख यात्रियों ने पश्चिम रेलवे पर अपने टिकट रद्द कर दिये हैं.