मुंबई

Published: Dec 07, 2020 03:34 PM IST

किसान आंदोलनयुवा कोंग्रेस ने भायंदर में निकाली किसान बिल अंतिम यात्रा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

भायंदर: किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर देश भर में लगातार किसानों की आवाज़ को ज़ोर मिलता जा रहा है। देश के कई राज्यों में  किसानों के समर्थन में प्रोटेस्ट किए जा रहे हैं ऐसे में भायंदर पश्चिम (Bhayandar West) के कोंग्रेस (Congress) भवन से सुभाषचन्द्र बोस मैदान तक महाराष्ट्र युवा कोंग्रेस (Youth Congress) के कार्यकर्ताओं ने अनोखे तरीके से प्रोटेस्ट किया। किसान बिल अंतिम यात्रा निकाल कर देश के किसानों का समर्थन किया। 

देश के किसान पिछले 9 दिनों से कड़ाके की ठंड में दिल्ली ,पंजाब ,यूपी और हरियाणा की सड़कों पर आंदोलन कर रहे है। देश अन्नदाताओं की आवाज को और तेज करने के लिए किसान बिल के अंतिम यात्रा के दौरान युवा कोंग्रेस के कार्यकर्ताओ ने नारे बाजी की और मांग की कि केंद्र सरकार (Central Government) को किसान विरोधी काला कानून जल्द से जल्द वापस लेना चाहिए।

भायंदर में किसान बिल की अंतिम यात्रा निकालने के दौरान भायंदर पश्चिम के 60 फिट रोड में मौजूद पुलिस कर्मचारी ने आंदोलन करने वाले युवा कोंग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोक कर पूछताछ की।  

– राजा मयाल