नागपुर

Published: Apr 20, 2023 01:59 PM IST

Nagpur Newsनागपुर में DCM फडणवीस के आवास तक मोर्चा की योजना बनाना पड़ा भारी, हिरासत में MLA नितिन देशमुख, उनके समर्थक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के विधायक नितिन देशमुख और उनके समर्थकों को अधिकारियों की अनुमति के बिना नागपुर शहर में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास तक पैदल मार्च निकालने की योजना बनाने के आरोप में बृहस्पतिवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। देशमुख अकोला में अपने बालापुर विधानसभा क्षेत्र में 69 गांवों में पानी की आपूर्ति की मांग को लेकर राज्य के विदर्भ क्षेत्र में एक मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं।

नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि देशमुख को शहर के बाहरी इलाके वधमना में हिरासत में लिया गया। उन्हें और उनके समर्थकों को अकोला ले जाया गया।

उनके खिलाफ कोई अपराध दर्ज किया जा सकते है या नहीं, पुलिस इस पर विचार कर रही है। पुलिस ने पहले बताया था कि देशमुख और 100 से अधिक अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ पिछले हफ्ते भी अकोला में अधिकारियों की अनुमति के बिना पैदल मार्च निकालने का मामला दर्ज किया गया था। (एजेंसी)