नाशिक

Published: Mar 19, 2021 08:14 PM IST

कोरोना संक्रमणबिना मास्क पहने घूमते पकड़े गए थे, 144 लोगों का किया आरटीपीसीआर टेस्ट, 2 निकले पॉजिटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नाशिक. नाशिक महानगरपालिका (Nashik Municipal Corporation) और पुलिस प्रशासन (Police Administration) की संयुक्त कार्रवाई में बिना मास्क (Without Mask) घूमने वाले 144 लोगों की आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR) की गई। इसमें दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव (Report Positive) आई है।

380 बिना मास्क धारकों पर नाशिक शहर के विविध परिसरों में कार्रवाई की गई। इस दौरान 350 बिना मास्क धारकों से 68 हजार 800 रुपए का जुर्माना वसूला किया गया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से नागरिकों में चिंता का माहौल है। कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए मनपा और जिला प्रशासन ऐक्शन मोड में है। 

लगातार तीन दिन से पुलिस कमिश्नर कर रहे निरीक्षण  

इस पार्श्वभूमि पर लगातार तीन दिन से शाम को पुलिस कमिश्नर दीपक पांडेय रविवार कारंजा, मेनरोड, भद्रकाली आदि भीड़-भाड़ वाले परिसर में निरीक्षण कर बिना मास्क घूमने वाले नागरिकों द्वारा मास्क का उपयोग न करने पर नकद जुर्माना करने की जानकारी दे रहे हैं। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों को मास्क दिया जा रहा है।