नाशिक

Published: Mar 24, 2021 09:32 PM IST

Suspendबोराड़ी स्वास्थ्य केंद्र के 2 कर्मी निलंबित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

शिरपुर. शिरपुर तहसील (Shirpur Tehsil) के बोराड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Boradi Primary Health Center) के दो कर्मचारियों को कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही करने के मामले में जिला परिषद की सीईओ वान्मती सी. (CEO Vanmati C.) ने निलंबित (Suspended) कर दिया है। जिससे जिले के सरकारी कर्मियों में हड़कंप मच गया है।

बोराड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बारे में शिकायत मिलने के बाद जिला परिषद अध्यक्ष डॉ. तुषार रंधे ने औचक दौरा किया था। इसमें दो कर्मी बिना इजाजत अवकाश पर पाए गए। वहीं अस्पताल में असुविधा, अस्वच्छता की भरमार थी।

शराब पीकर आते थे ड्यूटी पर

वैद्यकीय अधिकारी डॉ. नीलिमा देशमुख को जांच रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि कनिष्ठ सहायक राजन गुरव एवं स्वीपर दादासाहब नगराले हमेशा अनुपस्थित रहते हैं या शराब पीकर काम पर आते हैं। जिसके चलते धुलिया जिला परिषद की सीईओ वान्मती सी. ने दोनों कर्मियों को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है।