नासिक

Published: Dec 14, 2022 05:47 PM IST

Police Transferअंकुश शिंदे नासिक शहर के नए पुलिस कमिश्नर बने

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नासिक : नासिक शहर (Nashik City) के पुलिस कमिश्नर जयंत नाईकनवरे (Police Commissioner Jayant Naiknavare) का एकाएक तबादला (Transferred) किया गया, लेकिन वे पदस्थापना के प्रतिक्षा में थे। तबादले के आदेश के 12 घंटे में उनकी अमरावती परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक (Special Inspector General of Police) पद पर चयन किया गया। पिछले अप्रैल महीने में नाईकनवरे ने नासिक शहर के पुलिस कमिश्नर पद का पदभार स्वीकारा था। 

मंगलवार देर रात को महाराष्ट्र पुलिस दल के 36 अपर संचालक सहित विशेष पुलिस महानिरीक्षक, उपमहानिरीक्षक और कमिश्नर के तबादले किए गए, जिसमें नासिक परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक बी. जी. शेखर, नासिक के पुलिस कमिश्नर जयंत नाईकनवरे, पुणे के कमिश्नर अमिताभ गुप्ता, पिंपरी-चिंचवड के कमिश्नर अंकुश शिंदे शामिल है। 

नाईकनवरे यह पदस्थापना की प्रतिक्षा में थे

नासिक के पुलिस कमिश्नर नाईकनवरे का केवल 8 महीने में तबादला किया गया। तो पिंपरी-चिंचवड के पुलिस कमिश्नर अंकुश शिंदे नासिक शहर के नए पुलिस कमिश्नर बन गए है। नाईकनवरे यह पदस्थापना की प्रतिक्षा में थे। तबादले के बाद केवल बारा घंटे में उनका अमरावती परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक पद पर उनका चयन हुआ। साथ ही नासिक परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक बी. जी. शेखर का भी तबादला हुआ है, लेकिन वह पदस्थापन की प्रतीक्षा में है।