नाशिक

Published: Jan 19, 2022 06:27 PM IST

Oneway Trafficगंजमाल से त्र्यंबक तक यातायात में बदलाव, पाइपलाइन का काम होगा शुरु

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नाशिक: नाशिक पुलिस कमिश्नर दीपक पांडेय (Nashik Police Commissioner Deepak Pandey) ने अध्यादेश जारी कर कहा है कि गुरुवार से नाशिक शहर (Nashik City) में त्र्यंबक नाका सिग्नल (Trymbak Naka Signal) से गंजमाल सिग्नल (Ganjmal Signal) तक की सड़क को 67 दिनों तक एकतरफा यातायात (Oneway Traffic) के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। 

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत त्र्यंबक नाका सिग्नल से गंजमाल सिग्नल तक पीने की पाइपलाइन का काम गुरुवार से शुरू होगा और सड़क 67 दिनों के लिए 27 मार्च तक एकतरफा यातायात के लिए खुली रहेगी।

आपातकालीन सेवाओं वाले वाहनों पर नहीं लागू होंगे प्रतिब‍ंध

गंजमाल सिग्नल से त्र्यंबक नाका सिग्नल के मार्ग पर यातायात उसी तरह जारी रहेगा, जबकि गंजमाल सिग्नल तक सभी प्रकार के वाहनों के जाने पर प्रतिबंध रहेगा। ये यातायात प्रतिबंध पुलिस वाहनों, एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर ब्रिगेड, आपातकालीन सेवाओं वाले वाहनों पर नहीं लागू होंगे।