नाशिक

Published: Jun 18, 2022 05:40 PM IST

Nashik Crimeनाशिक में 14 सेंधमारी की घटनाओं से उठा पर्दा, तीन गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नाशिक: अंबड पुलिस थाना (Ambad Police Station) अंतर्गत 13 और सातपुर पुलिस थाना (Satpur Police Station) के एक, ऐसे 14 सेंधमारी की घटनाओं से अब पर्दा उठ गया है। इन घटनाओं में शामिल 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर 28 तोले सोने के गहने (Gold Jewelry), 2 बाइक सहित चार पहिया और लैपटॉप, ऐसे कुल 20 लाख रुपए का सामान जब्त किया।  गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आरोपियों में अभिषेक उद्धव विश्वकर्मा (24), करण अण्णा कडुसकर (23) और ऋषिकेश अशोक राजगिरे (21) शामिल है।  अंबड पुलिस द्वारा किए गए कार्य की जानकारी पुलिस आयुक्त जयंत नाईकनवरे, पुलिस उपायुक्त विजय खरात, सहायक आयुक्त सोहेल शेख, वरिष्ठ निरीक्षक भगीरथ देशमुख ने पत्रकारों को दी।  

अंबड अपराध खोज पथक के निरीक्षक श्रीकांत निंबालकर, सहायक गणेश शिंदे, संदीप पवार, हवलदार राकेश राऊत, योगेश शिरसाठ, जनार्दन ढाकणे आदि ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।  संदिग्ध आरोपी विश्वकर्मा, कडुसकर और राजगिरे तीनों अंबड पुलिस थाना क्षेत्र के निवासी हैं।  पिछले तीन सालों से पुलिस उनके पीछे थी।  अंबड पुलिस ने एक कंपनी में हुई चोरी मामले में तीनों को गिरफ्तार करने के बाद अन्य मामलों में भी उन्हें कब्जे में लिया गया है।  

राज्यभर में दर्ज हैं 25 से अधिक मामले

अगस्त 2021 में अंबड पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कारगिल चौक में पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति की हत्या हुई थी।  इस मामले में संदिग्ध कडुसकर और राजगिरे को जमानत मिली थी और विश्वकर्मा तभी से फरार था।  उसके खिलाफ अंबड, इंदिरानगर सहित लासलगांव, गंगाखेड और उस्मानाबाद में सेंधमारी, चोरी, हत्या के प्रयास, ऐसे 11 मामले दाखिल है।  इन संदिग्धों के खिलाफ राज्यभर पर 25 से अधिक मामले दर्ज हैं।  इन मामलों की जांच के लिए राज्यभर की पुलिस उन्हें कब्जे में लेने वाली है। 

करते थे रेकी