नाशिक

Published: Apr 12, 2021 10:38 PM IST

नासिककोविड-19 मंडल वाररूम की स्थापना, नाशिक महानगरपालिका ने जागरूकता के लिए उठाया कदम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

नाशिक. मनपा अतिरिक्त आयुक्त और सीबीआरएस सिस्टम के प्रमुख सुरेश खाड़े ने बताया कि नाशिक महानगरपालिका (Nashik Municipal Corporation) ने नागरिकों को कोरोना (Corona) के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रभागों में सभी विभागीय कार्यालयों के तहत कोविड-19 मंडल वॉररूम (Covid-19 Mandal War Room) की स्थापना की है।

शहर में कोरोना के मरीजों में वृद्धि हो रही है और इसको कम करने के लिए और कोरोना के बारे में नागरिकों को जानकारी और सहयोग प्रदान करने के लिए सभी प्रभागीय कार्यालयों में कोविड-19 विभागीय वॉररूम स्थापित किए गए हैं। नागरिकों को CBRS प्रणाली, कोरोना केयर सेंटर, होम क्वारंटाइन और टीकाकरण आदि के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए, मनपा आयुक्त कैलाश जाधव द्वारा 24×7 स्वतंत्र प्रणाली का आदेश दिया गया है।

6 प्रभागीय कार्यालयों में टीम तैयार

कोविड-19 मंडल वॉररूम 6 प्रभागीय कार्यालयों जैसे नाशिक पूर्व, नाशिक पश्चिम, पंचवटी, नाशिक रोड, नया नाशिक, सातपुर में स्थापित किया गया है और इस वॉररूम के माध्यम से नागरिकों को जानकारी उपलब्ध होगी। इसके लिए पूरी टीम तैयार है। अतिरिक्त आयुक्त और सीबीआरएस सिस्टम के प्रमुख सुरेश खाड़े द्वारा मनपा की ओर से नागरिकों से यह अपील की गयी है कि वह इस व्यवस्था का लाभ उठाएं।

विभागीय कार्यालय वॉर रुम के संपर्क नंबर