नाशिक

Published: Oct 01, 2021 03:45 PM IST

Pesticideकिराना दुकान से नकली कीटनाशक स्टॉक बरामद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

निफाड़. तहसील के ओझर मिग स्थित किराणा दुकान से अवैध और फर्जी कीटकनाशक का भंडार बरामद किया गया। जिला कृषि विभाग (District Agriculture Department) के उड़न दस्ते ने इस कार्रवाई (Action) को अंजाम दिया। जिन्होंने इस मामले में पुलिस थाना (Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है। जिला उड़न दस्ते के कृषि अधिकारी अभिजित जमधडे ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया की उड़नदस्ते ने छापामारी की। बिना बिल, बिना अनुमती बिक्री होने वाला कीटकनशक का भंडार उनके निवास स्थान से बरामद किया। बरामद किए सामग्री की कीमत 9 लाख रुपए है। बरामद किए गए कीटकनशक का उपयोग अंगूर के लिए किया जाता है। कीटकनशक का बाजार मूल्य अधिक होने के कारण चोरी छुपे तरिके से बिक्री होने की जानकारी कृषि विभाग को मिली थी। इसके बाद जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी विवेक सोनवणे और कृषि विकास अधिकारी रमेश शिंदे के मार्गदर्शन में जिला और तहसील उड़न दस्ते अवैध कीटकनाशक विक्रेताओं के खिलाफ अभियान शुरू किया।

अभियान अधिकारी अभिजित घुमरे, जिला मापदंड नियंत्रण निरीक्षक माधुरी गायकवाड़, कृषि अधिकारी बालासाहब खेडकर ने जाल बिछाया। किसानों का वेश धारण करते हुए कीटकनाशक की मांग की। दुकानदार के साथ भंडार उपलब्ध होने की निश्चिती की। इसके बाद दस्ते ने दुकान और निवास के घर में निरीक्षण किया। इस दौरान निवास स्थान में भंडार मिला। किसानों को कृषि संबंधी दवा अथवा अन्य सामग्री खरिदी करते समय उसका बिल लेने की अपील संभागीय कृषि सह संचालक संजीव पडवल ने की।