नाशिक

Published: Dec 23, 2020 04:44 PM IST

अपीलमहाडीबीटी पोर्टल पर किसान 31 तक आवेदन करें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational pic

नाशिक. कृषि विभाग ने महाडीबीटी पोर्टल (MahaDBT Portal) पर किसानों को एक ही जगह पर और एक ही आवेदन पर सभी सुविधाओं का लाभ मिले, इसलिए एकात्मिक संगणकीय प्रणाली (Integrated computer system) विकसित की है। इसके तहत लाभ मिलने के लिए किसानों से 31 दिसंबर तक आवेदन करने की अपील जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी संजय पडवल ने की है।

किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए अपना मोबाइल क्रमांक आधार कार्ड से संलग्न करना आवश्यक है। किसान महा-डीबीटी https://mahadbtmahait।gov।in/ पर होने वाले ‘शेतकरी योजना’ इस पर्याय को चुनें। किसानों को वैयक्तिक लाभार्थी के रूप में पंजीकरण करना हो तो उन्हें आधार क्रमांक संकेत स्थल पर प्रमाणित करना होगा।

पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों की ऑनलाइन लॉटरी, पूर्व सहमति देना, मौका जांच, चयनित लाभार्थियों के बैंक खाता में अनुदान वितरण करना आदि प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। महा-डीबीटी पोर्टल (MahaDBT Portal) पर जानकारी भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिन किसानों ने महा डीबीटी पोर्टल पर कृषि विषयक योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन नहीं किया है, वे 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।