नाशिक

Published: Nov 23, 2021 06:59 PM IST

Chain Snatcherनाशिक के सिडको में चेन स्नेचर के हमले में बच्ची घायल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

सिडको:  एक ओर नाशिक (Nashik) के पुलिस कमिश्नर दीपक पांडे हेलमेट न पहनने वालों के पीछे पड़े हैं, वहीं दूसरी ओर चेन स्नेचर (Chain Snatcher) दिन-दहाड़े महिलाओं के गले से सोने (Gold) के आभूषण (Jewelery) छीनकर फरार हो रहे हैं। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अपराधियों ने एक 4 वर्षीय बालिका के गले से सोने का पैंडल छिनने के लिए उस पर धारदार हथियारों से हमला कर आभूषण छिनने का प्रयास किया। 

पुलिस के अनुसार, हमले में गंभीर रूप से घायल बालिका का नाम अवनी मयूर पगारे (4) है। दोपहर के समय अवनी घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान पता पूछने के बहाने बाइक सवार बदमाशों ने उसके गले से 1 ग्राम वजन का सोने का आभूषण छिनने का प्रयास किया। अवनी के विरोध करने के बाद बदमाशों ने उस पर हथियार से हमला किया।

पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज

अवनी के शोर करने के कारण बदमाश वहां से फरार हो गए। इस हमले में अवनी घायल हो गई। अंबड पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और केस की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों की सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधी पुलिस के शिकंजे में होंगे।