नाशिक

Published: Feb 27, 2021 08:42 PM IST

कार्रवाईअपराधी का स्वागत पड़ा महंगा, 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मालेगांव. नाशिक जेल (Nashik Jail) से रिहा हुआ चालीसगांव (Chalisgaon) का अपराधी हैदर अली (Haider Ali) का मालेगांव (Malegaon) में जोरदार स्वागत करने के बाद  पुलिस प्रशासन (Police Administration) नींद से जागी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत खंडवी ने कहा कि उनमें से 3 को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। मंगलवार को नाशिक जेल से रिहा किए गए हैदर का मालेगांव के पास मुंबई-आगरा राजमार्ग (Mumbai-Agra Highway) पर दरेगांव शिवार में एक होटल के पास मालेगांव के कुछ बदमाशों ने स्वागत किया।

 उसके स्वागत का वीडियो (Video ) सोशल मीडिया ( Social Media) पर वायरल (Viral) हो गया, जिससे पुलिस प्रशासन कार्रवाई के लिए सतर्क हो गया। 

पुलिस ने किया तीन लोगों को गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत खांडवी के आदेश के अनुसार, पवारवाड़ी पुलिस स्टेशन में कांस्टेबल नवनाथ शेलार की शिकायत पर हैदर अली सहित मालेगांव के 15 से 20 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें से, अबू सुफयान,  (इस्लामपुरा) मो. आसिफ आजम (टेंशन चौक) मजीद अब्दुल सत्तार (मदनी नगर) इन तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।