नाशिक

Published: Oct 02, 2021 07:46 PM IST

Nashik Crimeत्र्यंबकेश्वर में 13 लाख की अवैध शराब बरामद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

त्र्यंबकेश्वर. अवैध मद्य उत्पादन, बिक्री और यातायात के खिलाफ राज्य आबकारी विभाग ने गांधी सप्ताह शुरू किया है। इस सप्ताह के शुरुआत में त्र्यंबकेश्वर तहसील (Trimbakeshwar Tehsil) के जव्हार घाटी में सापगांव फाटा में जांच के दौरान इनोवा कार (Innova Car) से पौने 13 लाख रुपए का अवैध शराब (Illegal Liquor) बरामद हुआ। इस दौरान आबकारी निरीक्षक जयराम जाखेरे को इस मामले में गुप्त जानकारी मिली थी। 

इसके बाद उन्होंने सापगांव फाटा परिसर में नाकाबंदी की। वाहनों की जांच करते समय टोयोटा कंपनी की इनोवा कार और उसमें राज्य में प्रतिबंधित विदेशी शराब मिली। 

वाहन चालक हुआ फरार

इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया। इस मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है। विदेशी शराब में ब्लेंडर्स प्राइड विस्की की 750 मिली क्षमता की 60 सीलबंद बोतलें, इम्प्रियल ब्लू विस्की की 750 मिली क्षमता की 420 सीलबंद बोतले मिलीं। कुल 12 लाख 83 हजार रुपए की शराब बरामद हुई। इस कार्रवाई को उड़नदस्ता क्रमांक-1 के निरीक्षक जयराम जाखेरे, दुय्यम निरीक्षक अरुण सुत्राधे, माधव तेलंगे, जवान सुनील दिघोले, धनराज पवार, एम। पी। भोये, राहुल पवार और अनिता भांड ने अंजाम दिया। मामले की जांच दुय्यम निरीक्षक यशपाल पाटिल कर रहे हैं।