नासिक

Published: Jan 30, 2023 06:40 PM IST

Suicideजानें क्यों एक ही परिवार के तीन लोगों ने की खुदकुशी, 21 साहूकारों पर केस दर्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
प्रतीकात्मक तस्वीर

सातपुर : अशोक नगर के राधाकृष्ण नगर निवासी शिरोडे (Shirode Family) परिवार के पिता सहित दो सगे भाईयों ने निजी साहूकारों (Moneylenders) की प्रताड़ना (Harassment) से तंग होकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) करने की घटना रविवार (29) को सामने आई थी। दरम्यान, शिरोडे पिता-पुत्रों ने आत्महत्या से पूर्व लिखकर रखी हुई चिट्ठी में साहूकारों की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या करने की जानकारी सामने आई। 

पुलिस ने बताया कि, मृतक देवला तहसील के उमराणे निवासी दीपक सुपडू शिरोडे (55) दस वर्ष पूर्व सातपुर के अशोक नगर में रहने और कारोबार के लिए आए थे। जिन्होंने बड़े पुत्र प्रसाद शिरोडे (25) और छोटे पुत्र राकेश शिरोडे (23) के साथ अपने घर के अलग-अलग कमरों में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या की। दीपक यह अशोक नगर बस स्टॉप के सब्जी मंडी में फल बिक्री करते थे, जबकि, दोनों पुत्र चार पहिया वाहन से शिवाजी नगर, कार्बन नाका परिसर में मौसमी फल बिक्री करते थे। आर्थिक स्थिति खराब होने से शिरोडे परिवार पूरी तरह से कर्ज में डूब गया था। इससे निराश होकर तीनों ने अपने घर में आत्महत्या की। 

बताया जा रहा है की, शिरोडे परिवार से 20 से अधिक साहूकारों के पास से लाखों रुपए कर्ज उठाया था, जो अपना पैसा वापस मांग रहे थे। रविवार की सुबह आठ बजे प्रसाद की पत्नी ने एक कन्या को जन्म दिया था। इस दिन शाम को यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना से परिसर में शोक व्याप्त रहा। घटना के दौरान दीपक की पत्नी और अपने पुत्र के साथ बाहर गई थी। वापस लौटने पर घर का दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद पड़ोसीयों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद यह घटना सामने आई। 

इन साहूकारों के खिलाफ केस दर्ज

जानकारी के बाद पुलिस उपायुक्त चंद्रकांत खांडवी सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया। घटना स्थल से चिट्ठी बरामद होने के बाद निजी साहूकारों की जानकारी मिली। दरम्यान, प्रतिभा दीपक शिरोडे (45) ने सातपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इसके अनुसार पुलिस ने पिंपलगांव बहुला निवासी एम. आर. धामणे, राजाराम काले, मुकेश लोहार, भास्कर सोनवणे, मुकेश सोनवणे, शांताराम नागरे, शिवाजी नगर निवासी संजू पाटिल, शेखर पवार, अशोक नगर निवासी प्रकाश व्ही. गोरे, नलिनी शेलार, बाविस्कर साहेब, कैलाश गोराणे, भूषण चौधरी, गरीब नवाज, भरत वनजी पाटिल, किरण बोडके, गिरीश खुटाडे, मुरली पाटिल, अरुणा पाटिल, आकाश इंगले, शरद पिंगले आदि 21 निजी साहूकारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।