नासिक

Published: Mar 30, 2023 01:26 PM IST

Maharashtra Newsमहाराष्ट्र: नासिक में सहकारी समिति विभाग के अधिकारी ने ली 20 लाख रुपये की रिश्वत, हुआ गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सहकारी समिति विभाग के एक सहायक रजिस्ट्रार को कथित रूप से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया कि निफाड में तैनात 32 वर्षीय आरोपी को शिकायतकर्ता के पिता के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की जांच के संबंध में कार्रवाई नहीं करने के लिए बुधवार को मुंबई नाका इलाके में 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। 

अधिकारी के मुताबिक, सहायक रजिस्ट्रार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और घटना के संबंध में आगे की जांच की जा रही है। (एजेंसी)