नासिक

Published: Jan 06, 2023 05:54 PM IST

Love Jihadमहाराष्ट्र दौरा: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने लव जिहाद को लेकर बीजेपी पर बोला हमला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

नासिक : विगत कुछ दिनों से देशभर में लव जिहाद (Love Jihad) के मुद्दे पर चर्चा हो रही है, जिसे लेकर कानून (Law) बनाने के लिए कुछ राज्यों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसमें दिल्ली, मुंबई के कुछ प्रकरण सामने आने के बाद राजनीतिक दलों वातावरण भी गरम हो गया है। जगह-जगह पर मोर्चा आंदोलन (Movement) हुआ। इस पर एमआयएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (MP Asaduddin Owaisi) ने भाष्य किया। 

असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, भारतीय संविधान के अनुसार युवा और युवती शादी कर सकते हैं। जहां पर बीजेपी की सत्ता है, वहां पर यह कानून बनाया गया है और बनाया हुआ, कानून अवैध है। लव जिहाद कहते हैं, लेकिन बीजेपी में ऐसे कितने लोग हैं, जिन्होंने इस प्रकार से विवाह किया है। 

सांसद असदुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र दौरे पर हैं

इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी केंद्र सहित राज्य सरकार पर हमला किया। कहा की, हमारे पास बेरोजगारी, महंगाई और अन्य बहुत सारे मुद्दे है। अगर, कोई प्यार करता हैं, तो आपको तकलीफ क्यों होती है। प्रत्येक प्रश्न को जाति के साथ जोड़ना ठीक नहीं। लव जिहाद कानून आप साबित कैसे करेंगे? धर्म परिवर्तन को लेकर कानून पुराना है, जिसे जो, पसंद है, उन्हें वह करने की अनुमति देने की बात एमआयएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहीं। एमआयएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी यह महाराष्ट्र दौरे पर हैं। इस दौरान औरंगाबाद के बाद वह, नासिक में पहुंचे। नासिक में असदुद्दीन ओवैसी ने रात गुजारी। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। लव जिहाद के संदर्भ में बनाए हुए जो कानून है, उसे अवैध बताया।