नाशिक

Published: May 14, 2021 08:19 PM IST

Coronavirusनाशिक में फिर मिशन जीरो शुरू, पहले होगा एंटीजन टेस्ट, फिर लगेगा टीका

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नाशिक. कोरोना (Corona) पीड़ित मरीजों को टीका (Vaccine) लगाकर उसे बर्बाद करने के बजाए टीकाकरण (Vaccination) के लिए आने वाले नागरिकों की टीकाकरण से पहले एंटीजन (Antigen) या आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR Test) कर कोरोना पॉजिटिव मरीजों को खोजने के लिए शुरुआत हो चुकी है। इसके लिए मनपा, भारतीय जैन संगठन, वाटर ग्रेस कंपनी और नाशिक वॉरियर्स आदि संस्था की मदद से मरीजों को आवश्यक सलाह और उपचार उपलब्ध करते हुए निगेटिव व्यक्तियों का टीकाकरण करने के लिए मिशन जीरो व मिशन टीकाकरण अभियान नाशिक महानगर पालिका, इंदिरा गांधी अस्पताल, पंचवटी कारंजा परिसर में महापौर सतीश कुलकर्णी के हाथों शुरू हुआ। 

इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बापूसाहब नागरगोजे, सहायक वैद्यकीय अधिकारी डॉ. अजिता सालुंके, पंचवटी विभागीय अधिकारी विवेक धांडे, कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. विजय देवकर आदि उपस्थित रहे।

टीका लगवाने आये 10 लोग निकले पॉजिटिव

मिशन जीरो एक्शन अभियान के तहत टीकाकरण के लिए आने वाले नागरिकों का बड़े तौर पर स्क्रीनिंग होगी। इससे पॉजिटिव मरीजों को समय पर उपचार उपलब्ध होगा। साथ ही भीड़ से होने वाला संक्रमण रूकेगा। साथ ही शेष नागरिकों के टीकाकरण अभियान को बढ़ावा मिलेगा। इंदिरा गांधी अस्पताल के साथ मायको अस्पताल, फुले नगर, प्राथमिक आरोग्य केंद्र, म्हसरूल में भी यह अभियान शुरू किया गया है। पहले दिन कुल 413 एंटीजन टेस्ट की गई, जिसमें 10 पॉजिटिव मरीज सामने आए तो 403 निगेटिव नागरिकों का टीकाकरण पूर्ण किया गया।

सभी केंद्रों पर शुरू होगा अभियान

जल्द ही मनपा के 6 विभाग के सभी टीकाकरण केंद्रों पर मिशन जीरो अभियान शुरू किया जाएगा। यहां पर टीकाकरण के लिए आने वाले व्यक्तियों के अलावा अन्य व्यक्ति भी अपना एंटीजन टेस्ट कर सकते हैं। इससे कोरोना संक्रमण कम करने में मदद होगी। कोरोना की पहली लहर में मोबाइल डिस्पेन्सरी वैन द्वारा डॉक्टर अपने द्वार, बी. जे.एस0 मिशन: ब्लड कलेक्शन, प्लाज्मा जीवनदायी योजना और मिशन जीरो नाशिक अंतर्गत 25 मोबाइल डिस्पेन्सरी वैन द्वारा 75,166 नागरिकों की एंटीजन टेस्ट करने के बाद 12,595 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। स्मार्ट हेल्मेट द्वारा 1,05,105 नागरिकों की थर्मल स्क्रीनिंग कर 1,472 मरीजों को खोजा गया था। इसके चलते कुछ हद तक संक्रमण रोकने में मदद मिली थी।

मिशन को सफल बनाने सभी हुए एकजुट

कोरोना की दूसरी लहर को ध्यान में रखते हुए बीजेएस के संस्थापक शांतीलाल मुथा की संकल्पना से देश भर ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर मशीन के माध्यम से बीजेएस मिशन ऑक्सीजन बैंक कार्यरत है। बीजेएस, वॉटर ग्रेस व नाशिक वॉरियर्स आदि स्वयंसेवी संस्था एक बार फिर एक्शन मोड में आई है। मनपा आयुक्त कैलाश जाधव के मार्गदर्शन के तहत मिशन जीरो नाशिक व मिशन टीकाकरण अभियान शुरू किया है, जिसे सफल बनाने के लिए मनपा के पदाधिकारी, नगरसेवक, आरोग्य व वैद्यकीय अधिकारी, कर्मचारी के साथ मिशन जीरो व मिशन टीकाकरण अभियान के संचालक नंदकिशोर साखला, दीपक चोपडा, वॉटर ग्रेस के चेतन बोरा, नाशिक वॉरियर्स के रामेश्वर मालानी, विनोद गणेरीवाल, बी जे एस के ललित सुराणा, अभय ब्रम्हेचा, अमित बोरा, गोटू चोरडिया, गौतम हिरन, रवींद्र चोपडा, रोशन टाटीया, किरण धनराय आदि प्रयासरत है।