नाशिक

Published: May 04, 2022 03:19 PM IST

Loudspeaker Controversyधुलिया में मनसे जिला अध्यक्ष गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

धुलिया : मनसे प्रमुख राज ठाकरे (MNS Chief Raj Thackeray) ने औरंगाबाद (Aurangabad) में एक जनसभा में मस्जिद (Masjid) के सामने डबल साउंड और हॉर्न हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) बजाने का आदेश दिया था, उसके बाद मनसे जिला अध्यक्ष एड. जब दुष्यंत राजे देशमुख (Ed. When Dushyant Raje Deshmukh) और अन्य पदाधिकारी (Officer) सुबह शिवतीर्थ में जमा हुए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। 

पुलिस ने मनसे जिला महासचिव संदीप जेड, मनसे धुलिया तहसील अध्यक्ष संतोष मिस्त्री, मनसे महिला सेना की जिला अध्यक्ष संध्या पाटिल, उप जिला अध्यक्ष स्वाति जाधव,  शहर उपाध्यक्ष प्रशांत तनेजा, राजेश दुसाने, संभाग अध्यक्ष योगेश वानी और हरीश जगताप को गिरफ्तार किया है। हनुमान चालीसा पढ़ते वक्त जिसने भी हॉर्न बजाया, उसे गिरफ्तार कर हार्न जब्त कर लिया गया। पुलिस की ओर से जारी कारवाई के दौरान मनसे पदाधिकारी जय श्री राम, जय हनुमान का उद्घोष किया और कहा कि हम इस गिरफ्तारी को बर्दाश्त नहीं करेंगे।