नाशिक

Published: Apr 06, 2021 10:44 PM IST

Sealयेवला में नगरपालिका ने सील की 3 दुकानें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

येवला. ‘ब्रेक द चैन’ अभियान (Break the Chain Campaign)के अंतर्गत नियम (Rules) का उल्लंघन करने के मामले में येवला नगरपालिका प्रशासन (Yewala Municipal Administration) ने 3 दुकानों को सील (Seal) कर दिया। कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए येवला नगरपालिका प्रशासन एक्शन मोड में आ गई है। मुख्याधिकारी संगीता नांदुरकर ने अलसुबह 3 दुकानों को सील किया।

जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी नाशिक द्वारा शुरू किए गए ब्रेक द चैन अभियान के तहत दुकानों को नियमों का पालन करना अपेक्षित है। विंचूर रोड स्थित होटल मिलन, देवीखुंट परिसर के जयहिंद और नागड़ दरवाजा स्थित फाईन किराणा ऐसे तीन दुकानों ने नियमों का उल्लंघन किया। 

एक्शन में नगर पालिका प्रशासन, हो रही कार्रवाई

जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया गया। नागड़  दरवाजा सर्कल के पास होने वाले ठेले का सामान जब्त किया गया। मास्क का उपयोग न करने वाले 4 व्यक्तियों पर 500 रुपए का दंड वसूला गया। यह जानकारी येवला नगर पालिका की मुख्याधिकारी संगीता नांदुरकर ने दी।

सातपुर-अंबड में ब्रेक द चेन को अच्छा प्रतिसाद

उधर, कोरोना संक्रमण की पार्श्वभूमि पर ब्रेक द चेन के तहत सातपुर और अंबड औद्योगिक वसाहत में किराना दुकानें, मेडिकल, अस्पताल, सब्जी, फल आदि अत्यावश्यक सेवा में होने वाले दुकानों को छोड़कर 100 प्रतिशत दुकानें बंद रहीं। नागरिक, व्यापारी, दुकानदारों ने सरकार द्वारा की गई अपील को शत-प्रतिशत प्रतिसाद दिया। सातपुर-अंबड औद्योगिक क्षेत्र के कारखाने शुरू रहे।