नाशिक

Published: Apr 15, 2022 06:18 PM IST

Nashik Gardenजल्द खुलेंगे नाशिक महानगरपालिका के उद्यान, जल्द होगा फैसला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नाशिक: राज्य सरकार ने नाशिक जिले (Nashik District) को कोरोना प्रतिबंध से मुक्त (Corona Restrictions Free) कर दिया है।  इसलिए शहर के उद्यानों (Gardens) को खोलने का निर्णय सोमवार या मंगलवार को लिया जा सकता है।  पिछले दो वर्षों से शहर के सभी पार्कों (Parks) को बंद रखा गया था।  इस दौरान कुछ उद्यानों में मरम्मत का भी काम किया गया, लेकिन अब कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या में भारी कमी आई है और सरकार ने सभी पाबंदियां (Restrictions) हटा ली हैं।  

इस पृष्ठभूमि में जहां तमाम तरह के त्योहार, जुलूस और राजनीतिक रैलियां हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर मॉल, सिनेमाघर आदि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भी पूरी क्षमता से काम शुरू हो गया है। 

सोमवार-मंगलवार को हो सकता है फैसला

बताया जा रहा है कि 512 पार्क अभी-भी बंद हैं।  ग्रीष्म ऋतु शुरू होने के कारण घर की महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक परिवार के छोटे बच्चों के साथ पार्क में जाते हैं और कुछ समय खुली हवा और प्रकृति का आनंद लेते हैं।  केंद्र ने अभी तक 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए टीकाकरण नहीं शुरू किया है।  यही कारण है कि पार्क शुरू करने का फैसला नहीं लिया गया है।  बताया जा रहा है कि आगामी सोमवार या मंगलवार को पार्क शुरू करने पर फैसला लिया जा सकता है।