नाशिक

Published: Sep 23, 2021 07:54 PM IST

Nashikप्याज के दाम 230 रुपए से बढ़े

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

लासलगांव. शहर (City) में कृषी उपज मंडी समिती (Agricultural Produce Market Committee) में गर्मी के प्याज के दामों में एक दिन में 230 रुपयों की बढ़ोतरी देखने को मिली। गर्मी के प्याज को अधिक्तम 2130 रुपए प्रति क्विंटल के दाम मिले। बदलते मौसम के कारण प्याज के वजन और आकार में कमी होने से दाम का फायदा किसानों (Farmers) को होता नहीं दिखाई दे रहा है।

पिछले कुछ दिनों में लगातार और कभी-कभी मूसलाधार बारिश के कारण, दक्षिणी आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से नए लाल प्याज बाजार में देरी से आए और नाशिक जिले सहित राज्य में किसानों द्वारा संग्रहीत ग्रीष्मकालीन प्याज की आपूर्ति और मांग में गिरावट के कारण ग्रीष्मकालीन प्याज 2,120 रुपये तक का अधिकतम बाजार मूल्य प्राप्त किया है।

29 जुलाई को गर्मियों के प्याज की कीमत में 230 रुपयों की बढ़ोतरी हुई। इस दिन गर्मी के प्याज को 2020 रुपए भाव मिला था। उसके बाद प्याज के दामों में लगातार गिरावट आई लेकिन 45 दिनों के बाद फिर से गर्मी के प्याज लासलगांव मंडी समिती में 2000 रुपए के ऊपर चला गया। लासलगांव कृषि उपज मंडी समिति को 911 वाहनों से 14,076 क्विंटल ग्रीष्मकालीन प्याज बिक्री के लिए प्राप्त हुआ था। इसका अधिकतम बाजार भाव 2,120 रुपये, न्यूनतम 800 रुपये और औसत 1,980 रुपये प्रति क्विंटल रहा।