नाशिक

Published: Jun 23, 2022 06:56 PM IST

Igatpuri Tehsilइगतपुरी तहसील में अब तक केवल 6 प्रतिशत हुई बरसात

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नाशिक: नाशिक जिले ( Nashik District) की चेरापुंजी के रूप में इगतपुरी तहसील (Igatpuri Tehsil) को पहचाना जाता है, लेकिन तहसील में अब तक औसत केवल 6 प्रतिशत की बारिश हुई है। कुल मिलाकर तहसील से बारिश (Rain) रूट गई है। सूखे के रूप में पहचानी जाने वाली मालेगांव तहसील (Malegaon Tehsil) में 4 दिन पहले झमाझम बारिश हुई । इसके बाद यहां का प्रतिशत 123.8 पर पहुंच गया है। 

नाशिक जिले में जहां पर अधिक बारिश होती है, वहां बारिश शुरू होने से कृषि कार्य तेज हो गए हैं। त्र्यंबकेश्वर में 14, पेठ में 57, नाशिक में 27.6, सुरगाणा में 48.8 प्रतिशत बारिश होने से चावल सहित अन्य कृषि फसलों पर विपरीत परिणाम होने की संभावना किसान और विशेषज्ञ व्यक्त कर रहे हैं। जिले में केवल 46.6 प्रतिशत बारिश हुई है, लेकिन अब तक जिले में 127.9 मिलीमीटर बारिश होना अपेक्षित था, लेकिन केवल 57.9 मिलीमीटर ही हुई है। 

चावल की खेती करने वाले किसान चिंता में डूबे 

पिछले साल 22 जून तक 83.4 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जिसका प्रतिशत 65.2 था। दोनों साल जून माह में बारिश कम होने की जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से दी गई। इगतपुरी तहसील में हर साल सर्वाधिक बारिश होती है। इस साल इगतपुरी में 363.9 मिलीमीटर बारिश अपेक्षित थी, लेकिन केवल 6.4 प्रतिशत ही बारिश हुई है। वहीं पिछले साल 195.4 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जिसका प्रतिशत 53.8 था। पिछले साल की तुलना में इस साल बारिश नहीं हो पाई है। इसके चलते चावल की खेती करने वाले किसान चिंता में डूब गए हैं।